कोईलवर/आरा।

भोजपुर कोईलवर थानान्तर्गत पिकअप वाहन में लदा कुल 973.68 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोइलवर थानान्तर्गत एक पिकअप वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब माफिया की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में थाना के पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोइलवर थानान्तर्गत कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास से एक पिकअप वाहन को रोककर विधिवत जाँच करने पर उक्त वाहन से अंग्रेजी शराब जप्त किया गया एवं वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ करने पर यह पता चला कि ये लोग वाहन का नंबर प्लेट बदल कर शराब की तस्करी में वाहन का इस्तमाल करते है। अवैध शराब की बड़ी खेप बरामदगी की प्रथम दृष्टया जॉच में उत्तरप्रदेश से लायी जाने की बात सामने आयी है। पिकअप वाहन पर यूपी का नंबर अंकित था जो जॉच में फर्जी पाया गया। पिकअप के अन्दर से एक अन्य नम्बर प्लेट बरामद हुआ जो बिहार नम्बर का है उसे भी जप्त किया गया। एवं शराब का खेप यूपी से बिहार लाने में दोनों नम्बर प्लेट का किया जाता था इस्तेमाल।बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संषोधित अधिनियम-2018 दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।गिरफ्तार वाहन चालक कमलेश कुमार पे० विजय सिंह सा० ओड़ो, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा निवासी बताया जाता है।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी