आरा (भोजपुर)।
नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 5 वार्ड पार्षद बजरंगी सिंह के खेत में सोमवार का दिन बेहद खास रहा। पहली बार जगदीशपुर में एग्रीकल्चर ड्रोन की मदद से खाद और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। नगर पंचायत के खपटहां गांव में पहले दिन आठ एकड़ भूमि में लगी फसल पर नैनो यूरिया और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। ड्रोन पायलट विक्रम कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। एग्रीकल्चर ड्रोन की मदद से खेतों में दवा और खाद का छिड़काव करने से समय और लागत दोनों की बचत होती है। लागत में 25 फीसद तक कमी आ सकती है। या छोटे और सीमांत किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। अगर किसी का ड्रोन से खेत में छिड़काव करना है तो इफ्को बाजार में अपना पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। नाम और पता लिखवाना होगा उसके बाद किसान के खेत ड्रोन भेज दिया जाएगा। ड्रोन से खेत में छिड़काव के लिए चार्ज तीन सौ प्रति एकड़ लिया जाता है। ताक‍ि क‍िराये पर देकर नैनो यूर‍िया और डीएपी का स्प्रे करने में क‍िसानों की मदद की जा सके।खरपतवार, कीट और रोगों से फसलों की सुरक्षा: ड्रोन कीट, खरपतवार और रोग नियंत्रण उत्पादों की सटीक मात्रा में इस प्रकार छिड़काव कर सकते हैं कि फसलों को उनकी सही खुराक मिलती है। उनके प्रयोग के दौरान किसानों के साथ होने वाले जोखिम कम होते हैं और उत्पादों की कुल प्रभावशीलता बढ़ती है, जिससे किसानों को अच्छी उपज प्राप्त होती है।ड्रोन कीटनाशकों और उर्वरकों के छिड़काव जैसे कृषि कार्यों में लगने वाली इंसानी मेहनत को काफी हद तक कम कर सकते हैं।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी