आरा (भोजपुर)।
भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि हुई। उदवंतनगर थाना अन्तर्गत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व एक अभियुक्त को एक अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उदवंतनगर थानाध्यक्ष को एक गुप्त सूचना मिला कि एक व्यक्ति आरा जीरो माइल के पास पिस्टल लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आसूचना का सत्यापन, अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष, उदवंतनगर के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए जब टीम आरा जीरो माइल पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों की सहयोग से उसे पकड़ लिया जाता है एवं पकड़ाये व्यक्ति के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त  रौनक कुमार शर्मा पिता विनोद शर्मा ग्राम सर्वोदय नगर थाना-आरा नवादा, जिला- भोजपुर का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त फायर ब्रांड का सदस्य है। इसके पास से पिस्टल- 01, मैगजीन – 01, तथा मोबाईल- 01 बरामद किया गया।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी