
नवादा।
नवादा में मामूली विवाद में खूब चली लाठियां महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। यह घटना जिले के काशीचक थानाक्षेत्र के बौरी ग्राम की है ,जहां जल-नल से पानी भरने के क्रम में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। इस मारपीट में एक पक्ष के महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लाठियां बरसते नजर आ रहा है. वहीं इस मामले पर काशीचक थाने में लिखित आवेदन देकर पीड़िता सविहा खातुन ने 08 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

पीड़िता सबीहा खातून पति अबुल हुसैन ग्राम बौरी थाना काशीचक ने बताया कि 27 सितंबर को समय करीब 08 बजे मैं अपने गेट के पास स्थित नल जल से पानी भर रही थी, तभी हमारे पडोसी मो. महताब आलम, मो. साहब , मो. नवाब, मो. सोहराव चारों पिता स्व. नीबुर रहमान मो.अवाज आलम उर्फ अफरीदी मो .कैफ उर्फ जैकी, मो. रेहान, निक्की प्रवीण चारों पिता शहजाद आलम सभी ग्राम बौरी थाना काशीचक जिला नवादा सभी लोहे का रड और हाथ में लाठी लेकर आये और गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे.

हल्ला सुनकर मेरे पति मो. अबुल हुसैन, मेरा बेटा मो. शाहवाज एवं मेरी बेटी नाजीया खातुन मुझे बचाने आये इसी बीच रेहान और मो. कैफ उर्फ जैदी ने जान मारने के नियत से मेरा बेटा के सर पर लड एवं लाठी से वार किया, जिससे उसका सर फर गया और मेरे पति और मेरे बेटी को मो . नवाव, सोहराव ने लाठी डंडा से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. तभी मो. अरवाज उर्फ अफरीदी हाथ लिए लाठी से दोबारा मेरे पति को आकर मारपीट किया. इसी बीच मेरे कान का सोना का बाली छीन लिया और सभी मिलकर धमकी दे रहे हैं . घायल हम सभी लोग बौरी अस्पताल में इलाज कराने गये, तब मालुम हुआ कि मेरे घर में घुसकर तोड़ फोड़ एवं पथराव भी उक्त सभी लोगों ने किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार