आरा(भोजपुर)।
आरा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बड़की सनदिया गाँव के एक फुस के बने बथान में अचानक प्रातः3 बजे आग लग गई जिसके चपेट में आ जाने  से चार जानवर जल गए। जिसमें एक बकरी मर गई तथा एक गाय एक भैंस तथा एक बकरी की स्थिति नाजुक  है। बथान में आग कैसे लगी किसी को जानकारी नहीं हुई। पशुपालक दीनानाथ पासवान के बथान में ही सोए हुए थे। फूस के बने हुए बथान देखते देखते जल कर राख हो गया । रामापुर सनदिया  पंचायत के पूर्व मुखिया सह लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालक अत्यंत गरीब मजदूर हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत नाजुक है ।उनका मजदूरी एवं पशुपालन करना ही परिवार का  जीविका पार्जन का साधन है। श्री पासवान ने जिला प्रशासन से पशुपालक दीनानाथ पासवान को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी