
बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव निर्माण की प्रक्रिया तेज, एक माह में शुरू होगा काम
पटना।
बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण कार्य को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें परियोजना से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सिविल एन्क्लेव के निर्माण को लेकर प्रारंभिक कार्यों में तेजी आई है। सभी संबंधित विभाग और स्टेकहोल्डर्स समन्वय बनाकर अपने दायित्वों का तत्परतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारतीय वायुसेना, सिविल विमानन निदेशालय और जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्यों को शीघ्र पूरा करें।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य:
बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। कुछ तकनीकी और भूमि से जुड़ी बाधाएं थीं, जिनका समाधान कर लिया गया है।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी:
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि विशंभरपुर मौजा में 8.445 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है, जिसका दखल-कब्जा 6 मार्च को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि इस भूमि पर मौजूद संरचनाओं को नियमानुसार हटाया जाए और सीमांकन कर आगे की कार्रवाई की जाए।
बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर:
जिलाधिकारी ने 108 एकड़ की अधिग्रहित भूमि से गुजरने वाली एचटी लाइन को स्थानांतरित करने के लिए विद्युत विभाग को महाप्रबंधक, बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही, सिविल एन्क्लेव के आंतरिक जल निकासी व्यवस्था (स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम) को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय करने का आदेश दिया।
यातायात कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा:
बिहटा एयरपोर्ट को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए एनएचएआई को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पैरेलल टैक्सी ट्रैक के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
नियमित समीक्षा जारी:
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना जनहित से जुड़ी है, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। निर्माण कार्यों की प्रगति पर नियमित निगरानी रखी जाएगी और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यों का समयबद्ध तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करें।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर, महाप्रबंधक (बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: