आरा(भोजपुर)।
महिला एवं बाल विकास निगम, भोजपुर एवं मालती तकनीकी एवं सामाजिक कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर पी०सी० नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम काशुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रोग्रामिंग पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०) रश्मि सिन्हा,जिला परियोजना प्रबंधक महिला/ बाल विकास निगम कुमार रोहित, जिला मिशन समन्वयक मो० तैयब अहमद, टाउन स्कूल प्राचार्य उमा मैम, जैन कन्या पाठशाला प्राचार्य राधा रानी,वार्ड पार्षद रेखा जैन, जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार एवं राकेश कुमार, संस्था की एमडी मालती गुप्ता, दिशा एक प्रयास अध्यक्ष सुनीता सिंह, सचिव सत्य प्रकाश, निदेशक विकास कुमार, अध्यक्ष पिंकी गुप्ता एवं सह निदेशक सोनिका गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। छात्रों को संबोधित करते हुए रश्मि सिंह ने जीवन जीने के और सफलता प्राप्त करने के कुछ मूल मंत्रों को उन्हें बताया।

इस गोष्ठी में छात्रों से संवाद करने के दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन से लेकर नौकरी पाने तक के सफर को उनके साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के मन में अपने साथी चुनने की अभिलाषा रहती है लेकिन उससे पहले आप स्वयं को इतना सफल बना लीजिए कि आपके निर्णय पर आपको कभी पछतावा ना करना पड़े। इसके साथ ही गोष्ठी में ‘मेरी बेटी-मेरा अभिमान’ के तहत छात्राओं को माहवारी किट, उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर मालती गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि रश्मि सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  साथ ही अन्य अतिथियों को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक विकास कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैभव, अर्पिता, दुर्गावती, मृगांशी, अरिहंत, शांभवी, रोहित, गोविंद,अमन, सपना,श्रुति, केसरी,भाग्यश्री,जागृति,अंशिका,जूली,रिया अंजलि, निधि ,शिल्पी, संध्या, महिमा, खुशी,मंदाकिनी, निहारिका, निशि शाह, खुशी, जीनत, दीप्ति अंशिका,काजल,पूजा सलोनी, संध्या, प्रतिभा, माला, शिखा, रीमा
कामिनी, सृष्टि, साक्षी नारायण का सहयोग रहा।

रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी