
पटना।
पटना वीर कुंवर सिंह पार्क: कैवल्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में बीएसएस वॉरियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाटर थंडर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच में बीएसएस वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाटर थंडर की टीम 89 रन पर ही सिमट गई और बीएसएस वॉरियर ने 20 रनों से जीत दर्ज की।
मैच के हीरो बने रोहित, जिन्होंने मात्र 10 रन देकर 3 विकेट झटके और अपने दमदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब हासिल किया।
विजेताओं को मिला सम्मान:
समापन समारोह में संयुक्त सचिव चितंजन शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रीतम कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार साहू (सहायक निदेशक), शिव शंकर श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त उपसचिव) और राम सुंदर (सेवानिवृत्त उपसचिव) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों ने कैवल्य फाउंडेशन की खेल इकाई और आयोजकों की सराहना की और इस तरह के टूर्नामेंट भविष्य में भी आयोजित करने की अपील की।
इस रोमांचक फाइनल ने क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त उत्साह से भर दिया और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव