भोजपुर तो खिलेगा बिहार ये मुहिम जारी रहेगा-अजय सिंह
बड़हरा(भोजपुर)।
बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर निवासी समाजसेवी सह भाजपा नेता अजय कुमार सिंह  द्वारा शिवपुर- फरहदा गांव में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन कराया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन नीरज सिंह और अजय सिंह के प्रतिनिधि टिंकू सिंह ने किया। टूर्नामेंट के आयोजक अजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को अपना शुभकामना संदेश भेजते हुए कहा कि खेल का आयोजन रोकना नहीं है। खेलेगा भोजपुर तो खिलेगा बिहार ये मुहिम जारी रहेगी। भोजपुर के बच्चे आज मोबाइल छोड़ खेल मैदान में दिख रहे हैं, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी हो रहा है।फाइनल मुकाबले में पिपरा की टीम विजेता रही जबकि आरा एलेवन की टीम को उपविजेता ट्रॉफी के साथ संतोष करना पड़ा। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका राहुल सिंह और अमित सिंह ने निभाई। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बम सिंह जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शक्ति सिंह को मिला। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार शक्ति सिंह जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बम सिंह और बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार आजाद यादव को मिला। टूर्नामेंट में संयोजक की भूमिका में सौरभ सिंह, जितेंद्र यादव, शुभम सिंह, लालू शाह, बिट्टू शर्मा, उदय यादव, प्रकाश सिंह और मुकेश यादव थे।

रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी