
संपतचक।
संपतचक प्रखंड के लंका कछुआरा पंचायत वार्ड नंबर 15 स्थित नया टोला में गलत तरीके से जल निकासी बनाए जाने के कारण नाला का गंदा पानी ओवरफ्लो कर गलियों और सड़कों पर बिखर रहा है जिससे लोग परेशान हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला का निर्माण करने के समय सही ढंग से इसका लेवल नहीं कराया गया जिसके चलते इस तरह की जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधि कान में तेल डालकर सोए हुए हैं.सैकड़ो की आबादी इसी गन्दा पानी से आने-जाने के लिए मजबूर. स्थानीय लोगों में जट्टू सिंह जनक राम ने बताया कि इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी संपतचक मीनाक्षी को बताया गया तो उन्होंने कहा कि जिला में जाइये, अभी इस तरह का कोई योजना नहीं है. जब नाला बन रहा था उसी समय देखना चाहिए था. बहरहाल लोग प्रखंड से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे तक गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन लोगों को गंदा बदबूदार पानी से निजात दिलाने का कोई समाधान करने सामने नहीं आ रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव