फुलवारी शरीफ।
फुलवारी शरीफ में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने 42 साल से फरार कुख्यात अपराधी और हथियार तस्कर कृष्णा राय को गिरफ्तार कर लिया। यह वही कृष्णा राय है, जो 1981 में हत्या के एक मामले में फरार हुआ था और चार दशकों से पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था।

गिरफ्तारी में भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ा हथियार तस्कर इलाके में सक्रिय है। फुलवारी शरीफ पुलिस ने सटीक जाल बिछाकर कृष्णा राय को धर-दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो अत्याधुनिक लोकल मेड कार्बाइन और एक देसी कट्टा बरामद किया। ये वही हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर नक्सली और गैंगस्टर करते हैं। पुलिस को शक है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

जब पुलिस ने कृष्णा राय से पूछताछ शुरू की, तो उसने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला, हकीकत सामने आ गई। पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए कि इतने सालों से फरार अपराधी खुलेआम घूम रहा था!

कौन है कृष्णा राय?
कृष्णा राय बिहार के नौबतपुर का रहने वाला है और दशरथ राय का बेटा है। उसका आपराधिक इतिहास चार दशकों से चला आ रहा है।

1981 में हत्या के एक मामले में फरार हुआ था।

इसके बाद वह लगातार पुलिस से बचता रहा और अलग-अलग शहरों में छिपता रहा।

इसका नाम बिहार और झारखंड के कई अपराधी गिरोहों से जुड़ता रहा है।

पुलिस को शक है कि इसके संबंध नक्सलियों से भी हो सकते हैं।

पटना से झारखंड तक फैला है नेटवर्क?
कृष्णा राय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी हरकत में आ गए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि –

✅ हथियार कहां से आए और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था?
✅ क्या वह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है?
✅ क्या पटना में कोई बड़ा अपराध होने वाला था?
✅ क्या इसके नक्सली कनेक्शन हैं?

फुलवारी शरीफ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिटी एसपी आर.एस. शरथ ने कहा कि “कृष्णा राय का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं!”

पटना में बढ़ी हलचल, जांच जारी!
इस गिरफ्तारी के बाद पटना में खौफ और सनसनी का माहौल है। चार दशकों से फरार एक कुख्यात अपराधी का यूं पकड़ा जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस की जांच जारी है और यह मामला आने वाले दिनों में बड़े खुलासे कर सकता है!