
पटना।
बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने राज्य सरकार से गरीबों को राहत देने की मांग उठाई.उन्होंने 200 यूनिट तक बिजली गरीब उपभोक्ताओं को मुफ्त देने और सभी नागरिकों का बकाया बिजली बिल माफ करने की अपील की.
विधायक रविदास ने कहा कि महंगाई के इस दौर में गरीबों को बिजली का भारी भरकम बिल चुकाना मुश्किल हो रहा है. सरकार को जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बिजली आम लोगों की बुनियादी जरूरत है और सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए.इस मुद्दे पर सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, यह देखने वाली बात होगी.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव