फुलवारी शरीफ।

प्रेमालोक मिशन पब्लिक स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह खाद्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी अभिनव सोच और वैज्ञानिक रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में अक्षय ऊर्जा, रोबोटिक्स और अंतरिक्ष अन्वेषण जैसे आधुनिक विषयों पर इंटरैक्टिव मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी को प्रभावित किया।

प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया:
कक्षा 1 के वेदांत ने इंद्रियों का प्रदर्शन किया।
कक्षा 3 के ऋषभ ने पौधों के विभिन्न भागों को प्रस्तुत किया।
कक्षा 5 की जैस्मीन ने सूर्य और चंद्र ग्रहण का मॉडल प्रदर्शित किया।
कक्षा 6 के मन्नत और देव ने पृथ्वी और चंद्रयान-3 की परतों को समझाने वाला मॉडल तैयार किया।
कक्षा 8 के राघव और ऋषभ ने मिनी यूपीएस का मॉडल बनाकर सबको अचंभित कर दिया।

विद्यालय के निदेशक गुरुदेव प्रेम जी ने बताया कि प्रदर्शनी के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता और स्वादिष्ट व्यंजनों से भरे खाद्य स्टॉल भी लगाए गए। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सीखने के साथ-साथ मनोरंजन का भरपूर आनंद उठाया।

यह आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में सफल रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव