
फुलवारी शरीफ।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने “गांव-गांव, पांव-पांव जनसंवाद यात्रा” के तहत पुनपुन प्रखंड के लखना उत्तरी पंचायत के साहेबनगर, डंगरा मुसहरी, वाहितपुर, बृजुविगहा, सालीमपुर, लखना, नेहाल चक, बल्लीपुर, तेतरी, नियामतचक, मोहनपुर, अहियाचक, मुरादपुर, अबगिल्ला एवं विभिन्न गांवों का दौरा किया.उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्याम रजक ने बताया कि बाल श्रमिकों के पुनर्वास के लिए अब 14 से 18 वर्ष तक के किशोरों को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से 25,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। यह निर्णय बाल श्रम रोकने के लिए लिया गया है।गांव गांव-पांव-पांव” यात्रा मे ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। श्याम रजक ने कहा कि जनसंवाद यात्रा का लक्ष्य फुलवारी विधानसभा के सतत विकास को तेज गति देना है। सभी छूटे हुए कार्य को पूरा करना मेरा एकमात्र लक्ष्य है।
यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, पेंशन, राशन व अन्य समस्याओं को उठाया, जिनका श्याम रजक ने तत्काल समाधान कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बचे हुए कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे और जनता की हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
इस जनसंवाद यात्रा में फुलवारीशरीफ विधान सभा क्षेत्र जदयू प्रभारी प्रिय रंजन पटेल, जदयू पटना ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पुनपुन प्रखंड अध्यक्ष अनिल सहनी, लखना उत्तरी पंचायत अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह, ओम सिंह, मनीष कुमार, राकेश रंजन, रोहित पासवान, दीलीप पासवान लोहा सिंह लक्ष्मण पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, ग्रामीण जनता-जनार्दन, युवा, महिलाए एवं वृद्ध शामिल रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव