Oplus_16908288

पटना

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत बिहार वेटरनरी कॉलेज में डॉग, कैट शो और ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों पेट लवर्स और प्रतियोगियों की भीड़ उमड़ी। इस साल 102 डॉग्स और 47 बिल्लियों ने हिस्सा लिया, जहां विभिन्न ब्रीड्स के पालतू जानवरों ने अपनी खास अदा और आकर्षण से सबका ध्यान खींचा।

मुख्य अतिथि ने बताया पशुपालन का महत्व

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि यह आयोजन पालतू पशुओं के प्रति प्रेम, देखभाल और जागरूकता को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि पालतू जानवर न केवल वफादार साथी होते हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं।

डॉग शो के विजेता

डॉग शो में कैन कोर्सो ब्रीड का “जैक्सन” (मालिक: इन्द्रजीत सिंह) और बेल्जियन शेफर्ड ब्रीड का “सीजर” (मालिक: अंकित) ओवरऑल चैंपियन बने। अन्य प्रमुख विजेताओं में इंग्लिश बुलडॉग “मिली”, डोगो अर्जेंटिनो “जोजो”, गोल्डन रिट्रीवर “लियो”, लैब्राडोर “ब्रान” और जर्मन शेफर्ड “चार्ली” शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव