
बिक्रम।
बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत पड़रियावां गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर में कम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर से जुड़े वजीरपुर पंचायत के सभी विद्यालयों का टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज कुमार कमल एवं उद्घाटन दिलकेश कुमार ने किया। उक्त प्रतियोगित वर्ग 1 से 5 में अमित कुमार प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय,सुमंती कुमारी का प्रदर्श तृतीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया । वहीं वर्ग 6 से 8 में प्रिंस कुमार,कृष्णा कुमार ,विवेक कुमार,आनंद प्रथम,आकांक्षा,मुस्कान,गुड़िया,नुसरत,खुशी, द्वितीय एवं शोभराज, रिशु,चंद्रकेतु ,अभिषेक को तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों द्वारा चंद्रयान,वर्षा जल संचयन आदि पर सुंदर प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया गया। माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में संजना, शिवानी अंकित प्रीति, सानिया, शिवम आदि पुरस्कृत किए गए। उक्त अवसर पर बीईओ शैल कुमारी,दिलकेश कुमार, रंजीत कुमार, सरोज कुमार, अजय कुमार, शशांक शेखर, स्मिता कुमारी, सुनील प्रसाद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
उधर बिक्रम प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय दनारा कटारी में टीएलएम मेला का आयोजन हुआ जिसमे संकुल अंतर्गत विभिन्न विद्यालय के चयनित छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । कक्षा 6 से 8 में प्रथम पुरस्कार मठ बलियारी की रिया कुमारी, मानवी कुमारी,द्वितीय पुरस्कार गुड़िया,स्वाति,मानसी तथा तृतीय पुरस्कार मध्य विध्यलय बेरी के शिवम पटेल को मिला। कक्षा 1 से 5 के बीच आयोजित टीएलएम मेला में प्रथम पुरस्कार मठ बलियारी के अविस्ता कुमारी, पंखुरी कुमारी तथा द्वितीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय शाहपुर के मुस्कान कुमारी,शिव कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । अध्यक्षता व्यवसाथपक नीलम कुमारी ने की तथा रंजीत कुमार,रवि कुमार,ध्रुव कुमार,कामता प्रसाद सिन्हा शिक्षिका कलावती कुमारी, वंदना,संध्या,निशा,पूजा,आरती,सुरभि तथा सरिता कुमारी आदि विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का समापन पूर्व संकुल समन्वयक नितीश कुमार ने किया।
ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा