
बिक्रम।
थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-2 पथ के किनारे खोरैठा नगर स्थित एक भूखंड पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 31 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
प्रभारी थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर थाना लाया गया है और शराब तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, लेकिन मामले की जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा