बिक्रम।

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत कटारी गाँव में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी संगीत जगत के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डूबो दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति पुंज संस्था के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरव, पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, अनिल शर्मा, अमिय कुमार पप्पू, और मंटु शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां
भजन संध्या में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक गोपाल राय, विष्णु ओझा, राकेश मिश्रा, अजित हलचल, प्रभाकर पांडेय, निशा उपाध्याय, अमित उपाध्याय, खुशी कक्कड़, करीना पांडेय, और सविता पांडेय ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गायकों की भक्तिमय आवाज़ और संगीत की मधुर धुनों ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया, जिससे श्रद्धालु भक्ति भाव में झूम उठे।

20 वर्षों से लगातार हो रहा है आयोजन
इस आयोजन की खास बात यह है कि पिछले 20 वर्षों से इसे लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिससे यह न केवल धार्मिक बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक बन गया है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में गोपाल सिंह, लाल बाबू शर्मा, लवकुश, विरू, अजित और छोटू राजा समेत समिति के प्रमुख सदस्यों का अहम योगदान रहा।

स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा