
आरा (भोजपुर)।
रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में महिला विकास निगम और श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा अनुमोदित कौशल विकास केंद्र का भव्य उद्घाटन हुआ। समारोह की शुरुआत सामूहिक रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ट वैज्ञानिक डॉ. पी. के. द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि डॉ. ममता मिश्र, भाजपा नेता रामदिनेश यादव, जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार लीलम, शिक्षक डॉ. राजीव तिवारी, समाजसेवी एवं शिक्षाविद रवि प्रकाश सूरज, संजय कुमार, पूर्व सैनिक सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, समाज सेविका पुष्पा कुँवर, विजय लक्ष्मी, महिला उद्यमी बबली शाह एवं संस्था के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ पी. के. द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में कौशल विकास ही सशक्तिकरण की कुंजी है। यह केन्द्र न केवल महिलाओं और युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह भी दिखाएगा।

सरकार की यह पहल समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी। मेरा विश्वास है कि यह केन्द्र भविष्य में अनेक लोगों के जीवन को संवारने का कार्य करेगा। रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी के राज्य समन्वयक डॉ सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह कौशल विकास केन्द्र महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारा लक्ष्य उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाना है।इस अवसर पर सूर्यकान्त मणि पाठक ने कहा कि यह केन्द्र जेनरल ड्यूटी असिस्टेंट, होम हेल्थ ऐड और इलेक्ट्रीशियन जैसे कौशल प्रदान करेगा, जिससे प्रशिक्षार्थी आत्मनिर्भर बन सकें और संगठित क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकें।सेंटर कोर्डिनेटर चन्दन शर्मा ने कहा कि केंद्र का उद्देश्य कौशल क्रांति के जरिये बिहार में रोजगार के नये नये अवसर प्रदान करना है।
श्रम एवं नियोजन विभाग के प्रतिनिधि एवं जिला कौशल प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा हर जिले में संचालित किया जा रहा है। जिससे हर वर्ग के युवा इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। श्री संजय ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं को एक हजार सुरक्षा राशि जमा करना है और अपनी उपस्थिति 90 फिसदी रखनी है। भाजपा नेता राम दिनेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा अनुमोदित यह केन्द्र समाज में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा भी बहुत सारे रोजगारपरक कार्यक्रम है जिनका लाभ समाज को मिल रहा है।डॉ. ममता मिश्र ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम की शुरुआत कर कहा कि महिलाये आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने केंद्र की छात्राओं को बताया कि हर मुश्किल का सामना डट कर करना चाहिए। रवि प्रकाश सूरज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा अनुमोदित यह केन्द्र समाज में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी कदम एवं मील का पत्थर साबित होगा।कार्यक्रम के समापन पर केंद्र में नामांकित छात्रा सुनिता कुमारी के जन्म-दिन पर सभी अतिथियों द्वारा केक काटकर उसे आशीर्वाद भी दिया गया। आगत अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, प्रशिक्षकों, प्रशिक्षार्थियों और आयोजन समिति के सदस्यों का डॉ राजीव तिवारी नेधन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, “इस केन्द्र की सफलता सभी के सहयोग से ही संभव होगी। हम सरकार, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि यह केन्द्र अनेक लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।इस अवसर पर प्रशिक्षक कुमारी प्रियंका सिन्हा, खुशबु कुमारी, तनुजा कुमारी वार्डन रिमा कुमारी, केंद्रकर्मी लक्ष्मी देवी, अर्वेश कुमार, संजीत कुमार, संजय प्रसाद, पम्मी देवी, ध्रुव ओझा आदि ने इस पहल की सराहना की और केन्द्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी