
पटना।
संपतचक स्थित सिरपतपुर गांव में 20 वर्षीय युवक ने अपने घर के कमरे में सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक गोली की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े और खून से लथपथ बेटे को देख शोर मचाने लगे। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने माता-पिता के तीन संतानों में सबसे बड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हालांकि, जिस हथियार से गोली चली, वह अब तक बरामद नहीं हुआ है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या। घटनास्थल पर एसडीपीओ टू सत्यकाम भी पहुंचे और छानबीन की।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सिरपतपुर निवासी बिरजू प्रसाद ऑटो चालक हैं और उनका बेटा रंजीत कुमार उर्फ भोनी हाल ही में जेल से छूटकर आया था। घटना सुबह 11 से 12 बजे के बीच हुई, जब रंजीत ने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। परिवार के सदस्य घटना को लेकर कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रहे हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह सब अचानक कैसे हुआ। पुलिस टीम परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है।
गोपालपुर थानाध्यक्ष जावेद अहमद खान ने बताया कि मृतक रंजीत कुमार हाल ही में एक मामले में जेल से छूटा था। उन्होंने कहा कि हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामले को लेकर संदेह बना हुआ है। पुलिस परिवारवालों से पूछताछ कर रही है और हथियार मिलने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव