
बिहार वेटरनरी कॉलेज बना चैंपियन
फुलवारी शरीफ।
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना द्वारा आयोजित पंचम अंतर-महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन 1 मार्च 2025 को भव्य रूप से संपन्न हुआ। चार दिवसीय इस आयोजन में बिहार वेटरनरी कॉलेज, पटना; संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना; मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज; एवं पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ए.के. अंबेडकर, महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप) ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल अनुशासन, धैर्य और टीम वर्क सिखाते हैं। कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, जबकि कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार ने आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस प्रतियोगिता में कुल 12 स्वर्ण पदकों के साथ बिहार वेटरनरी कॉलेज, पटना ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज 6 स्वर्ण पदकों के साथ उपविजेता रहा। बेस्ट एथलीट (बॉयज) का खिताब अंचल कुमार (कोवास) ने अपने नाम किया, जबकि बेस्ट एथलीट (गर्ल्स) का पुरस्कार आराधना कुमारी और शिल्पी कुमारी (सी.ओ.एफ) को संयुक्त रूप से मिला। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे खेल आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया।
इस अवसर पर डॉ. जे.के. प्रसाद (डीन, बिहार वेटरनरी कॉलेज), डॉ. अमरेन्द्र किशोर, डॉ. बिपिन सिंह, डॉ. संजय कुमार भारती, डॉ. दुष्यंत यादव, डॉ. मनमोहन, छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. ए.के. शर्मा, खेल प्रभारी डॉ. राकेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी सत्य कुमार सहित विभिन्न संकायों के प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन ने विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया, जिससे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिली।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव