
नौबतपुर।
भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण सभा के द्वारा नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया।जिसमें सभी भूमिहीनों को पाँच डिसमिल जमीन व पक्का मकान देने। सभी को वासीगत पर्चा दो,सभी गरीबों को साठ हजार से कम का आय प्रमाण पत्र दो,सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दो, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ, ,दाखिल खारिज और परिमार्जन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ, सभी गरीबों कोआवास योजना के तहत पक्का मकान दो, विधवा पेंशन, वृद्धा, विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 3000 हजार करो।मनरेगा 200 दिन काम और 600 मजदूरी जैसे मांग लेकर भाकपा माले ने अपने प्रखंड कार्यालय से झंडा बैनर के साथ हज़ारों-हजार की संख्या में जनता मार्च करते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुँचे लेकिन पिछले आंदोलन के तरह इस आंदोलन के डर से अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक का बहाना बनाकर अंचल से फरार रहे। मार्च अंचल परिसर मुख्य द्वार को घेर कर,जनता ने घंटों नारेबाजी की।मार्च सभा में बदल गया। सभा कि अध्यक्षता माले नेतापप्पूशर्मा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले युवा नेता कामरेड शंकर पासवान ने कहा कि अंचलाधिकारी लगातार जनता के कामों को अनदेखा कर रही है और बैठक का बहाना बनाकर अंचल छोड़कर फरार रह रही है। इतनी शर्मिदगी भरा काम वो लगातार कर रहीं है।

नीतीश कुमार की सरकार ने घोषणा किया था कानून भी है कि सभी भूमिहीनों को पाँच डिसमिल जमीन दिया जाएगा, सभी गरीबों को अर्थिक उत्थान के लिए दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। लेकिन उसमें साठ हजार से कम आय प्रमाण पत्र लगाने की बाध्यता किया गया है लेकिन उन्हीं के कर्मचारी आय प्रमाण देने में आनाकानी कर रहे। जो लोग खेतों में काम करते हैं मजदूरी करते है इन्हें नहीं तो फिर किसे दिया जाएगा ये लाभ। वही पप्पूशर्मा ने कहा की आज जिस तरीके बिहार मे हत्या और अपराध बढ़ी जिसका कारण भूमि विवाद ही है। आपने देखा किस तरीके से नवादा जिले के कृष्णा नगर में दलितों की 80 घरों को जला दिया गया अगर आज उन लोगों के पास वासीगत पर्चा व पक्का मकान होता तो ये घटना आज नहीं होता इसलिए हमारी मांग है कि सभी भूमिहीन परिवार जो नहर किनारे,सड़क किनारे, मालिक गैरमजरुआ, आमगैरमजरुआ पर बसे उनको वासीगत पर्चा दो।

उन्होंने कहा कि सभी भूमिहीन परिवारों की सुरक्षा की गारंटी करो। मधेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर पंद्रह दिन के अंदर आय प्रमाण पत्र नहीं मिला तो चलेगा अनिश्चितकालीन अंचल में तालाबंदी। इस सभा को महेश यादव अशोक यादव राजेंद्र पासवान ने संबोधित किया। इस मौके गनौरी पंडित कृष्णा पासवान, उमा देवी एतवरिया देवी सोनिया देवी कौशल्या देवी रिभा देवी विनेश्र माझि नौलेश साव देवकुमार रमाकांत समेत हज़ारों जनता शामिल रहे।
नौबतपुर संवाददाता अवनीश कुमार जोशी