बिक्रम/पटना।

भारतीय किसान संघ पटना जिला के किसानों की समस्याओं को लेकर आज विशाल महा धरना का आयोजन किया गया।
किसानों की समस्याओं जैसे दाखिल खारिज, परिमार्जन, जमीन सर्वे में आवश्यक कागजातों के निकालने में भ्रष्टाचार, समेत 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी को प्रेषित दिया गया। महा धरना की अध्यक्षता पटना जिला अध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र प्रसाद यादव एवं अध्यक्षता जिला मंत्री श्याम किशोर शर्मा ने किया।


          धरना को संबोधित करते हुए दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री पवन कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकारी मुलाजिमों को कड़ी चेतावनी देते हुए किसानों के शोषण बंद करने की बात कही। दक्षिण बिहार प्रांत के मंत्री अशोक कुमार ने किसानों को रिश्वत नहीं देने की अपील करते हुए इसकी चरणबद्ध लड़ाई लड़ने की अपील की। महा धरना में पटना जिले से बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


महा धरना को संबोधित करने वालों में भारतीय किसान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद दक्षिण बिहार प्रांत के महिला प्रमुख श्रीमती बबीता देवी, बी प्रमुख सनत कुमार ऑर्गेनिक प्रमुख गौरी शंकर शर्मा, जिला आलोक कुमार, पटना जिला कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, विक्रम प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, दुल्हन बाजार प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह, मनेर प्रखंड अध्यक्ष बृजमोहन यादव, बिहटा प्रखंड अध्यक्ष नवल सिंह, शंभू कुमार, अग्रणी किसान सुधांशु सिंह, जितेंद्र सिंह, समाजसेवी मंटू कुमार, नागपुर से चलकर आए विवेक शर्मा, नालंदा जिला से राजकुमार सिंह, कुंजवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार, बेंदौल निवासी किसान नेता ओम प्रकाश सिंह अराप पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत कुमार, नौबतपुर से किसान नेता छोटे सिंह, फुलवारी शरीफ से वीरेंद्र सिंह, हरिओम बाबू, पालीगंज से पिंटू सिंह, मनेर से आए विनोद मेहता ,रवि जी, योगेंद्र यादव, मीठापुर निवासी विनोद सिंह, राजू कुमार, फेकन मांझी, अरिंजय कुमार, संजय कुमार ,ललन सिंह, सिया शरण यादव ,टुनटुन सिंह, विपिन कुमार, नंदकिशोर शर्मा, दतियाना पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार, नवल सिंह, कतरी पंचायत के पक्ष अध्यक्ष लाल बाबू सिंह, भीम सिंह,, कुंदन सिंह, वेंकटेश शर्मा, ललू यादव, समेत बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की शपथ ली।
बिक्रम रिपोर्ट: शशांक मिश्रा