आरा(भोजपुर)।
आरा (भोजपुर): सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पवना की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और बनकट नहर पुल के पास (थाना पवना, जिला भोजपुर) स्कॉर्पियो (निबंधन संख्या: JH18C-5904) को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान डिक्की से “सेल फॉर पंजाब” लिखी विभिन्न ब्रांडों की 540 बोतलें (कुल 224 लीटर) अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार सिंह (पिता: राम प्रसाद सिंह, निवासी: सिर्जपुरा, थाना: चरपोखरी, भोजपुर) को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मद्यनिषेध विभाग के निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक राज कुमार राजा, सह थाना प्रभारी भोजपुर, गृहरक्षक एवं सैप बल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ भोजपुर जिले में लगातार सख्ती बरती जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी