खेल मैदान से पुलिस अकादमी तक

पटना।

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में पंचम वार्षिक अंतर-महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत विश्वविद्यालय के खेल परिसर में हुई. इस भव्य आयोजन का उद्घाटन दानापुर के ए.एस.पी. भानु प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं विश्वविद्यालय का झंडा फहराकर किया.

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के चार प्रमुख अंगीभूत महाविद्यालयों- बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय, पटना; संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना; पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज; तथा मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. यह तीन दिवसीय आयोजन न केवल छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रोत्साहित कर रहा है.

भानु प्रताप सिंह, एएसपी दानापुर


मुख्य अतिथि ए.एस.पी. भानु प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “इस आयोजन को देखकर मुझे अपने पुलिस अकादमी के प्रशिक्षण के दिन याद आ गए, जब मैं भी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेता था.विद्यार्थी जीवन सबसे अनमोल समय होता है, इसे पूरी सकारात्मकता और अनुशासन के साथ जीना चाहिए.”

उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “आज की बदलती जीवनशैली में शारीरिक स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है. एक स्वस्थ शरीर से ही मजबूत मानसिकता विकसित होती है. विद्यार्थी जीवन में रोज़ाना एक घंटा खेल और व्यायाम को समर्पित करना बेहद आवश्यक है.

इस अवसर पर छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. ए.के. शर्मा, कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार, डीन डॉ. जे.के. प्रसाद, तथा आयोजन सचिव डॉ. राकेश कुमार सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे.

प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न रोमांचक खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें—
1500 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)
400 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिका वर्ग)
जेवलिन थ्रो (बालक एवं बालिका वर्ग)
वॉलीबॉल (बालक वर्ग)
टेबल टेनिस (बालक एवं बालिका वर्ग) शामिल रहे.

छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. ए.के. शर्मा ने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है. आयोजन सचिव डॉ. राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के समग्र विकास में सहायक होगी और उन्हें जीवन में अनुशासन एवं टीम वर्क की सीख देगी.

यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ावा दे रही है.आगामी दिनों में भी विभिन्न रोमांचक स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनका सभी को बेसब्री से इंतजार है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव