2025-26 के लिए 8.95 लाख का लाभ बजट

फुलवारीशरीफ

नगर परिषद फुलवारीशरीफ का वार्षिक बजट 2025-26 गुरुवार को पारित किया गया। सभागार में आयोजित निर्वाचित बोर्ड की बैठक में 132 करोड़ 35 लाख 21 हजार 489 रुपये की अनुमानित आय और 132 करोड़ 26 लाख 25 हजार 953 रुपये के अनुमानित व्यय को स्वीकृति दी गई। इस तरह, 8 लाख 95 हजार 563 रुपये का लाभ बजट प्रस्तुत किया गया।

बैठक के दौरान नगर सभापति मो. आफताब आलम ने बताया कि इस बजट में खेल-कूद, धार्मिक स्थलों का सर्वेक्षण, छठ घाटों का निर्माण, प्रशासनिक भवन, टाउन हॉल, पुस्तकालय, ओपन जिम, पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्ष स्वीकृत बजट के तहत सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। नगर सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है।

गरीबों की समस्याओं पर जोर

बैठक के दौरान विधायक गोपाल रविदास ने फुटपाथ और ठेले पर व्यापार करने वाले गरीब परिवारों की समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वित्तीय प्रावधान और आय के स्रोत

नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बजट में विभिन्न मदों के लिए निम्नलिखित राशि आवंटित की गई है:

  • स्थापना व्यय: 4 करोड़ 35 लाख रुपये
  • प्रशासनिक व्यय: 2 करोड़ 68 लाख रुपये
  • परिचालन और रखरखाव: 24 करोड़ 62 लाख रुपये
  • कार्यक्रम खर्च: 15 करोड़ 72 लाख रुपये
  • कला, संस्कृति और खेल-कूद: 25 लाख रुपये
  • कब्रिस्तान और श्मशान सौंदर्यीकरण: 50 लाख रुपये
  • पूंजीगत व्यय: 84 करोड़ 85 लाख रुपये

आय के संभावित स्रोत:

  • होल्डिंग टैक्स: 1 करोड़ 86 लाख 36 हजार रुपये
  • विज्ञापन कर: 9 लाख 35 हजार रुपये
  • मुद्रांक शुल्क: 50 करोड़ 32 लाख रुपये
  • मोबाइल टावर शुल्क: 10 लाख 53 हजार रुपये
  • हाट बाजार और मार्केट किराया: 5 लाख 29 हजार रुपये
  • फीस एवं यूजर शुल्क: 1 करोड़ 47 लाख रुपये
  • फॉर्म, प्रकाशन बिक्री एवं उपकरण भाड़ा: 45 लाख 34 हजार रुपये
  • केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुदान: 74 करोड़ 89 लाख 64 हजार रुपये
  • बैंक खातों से ब्याज आय: 72 लाख 90 हजार रुपये

उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर विधायक गोपाल रविदास, उपाध्यक्ष अंजुम प्रवीण, नगर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, वार्ड पार्षद नौशाबा हाशमी, कहकांशा प्रवीण जावेद, विमलेश कुमारी, रशीदा खातून नईम, मो. मिनहाज, मासूमा प्रवीण, सीए राहुल कुमार श्रीवास्तव और गुलाम बारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव