बड़हरा(भोजपुर)।
आरा सदर प्रखंड अंतर्गत पिरौटा पंचायत के मठिया तेतरिया स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सिद्धेश्वर महादेव क्रिकेट सिद्धेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ली। मैच के फर्स्ट राउंड में खजुरिया बनाम गुंडी टीम के बीच मैच खेला गया। खजुरिया टीम ने 54 रन बनाकर मैच जीता। दूसरा मैच घांघर और फरहदा में के बीच खेला गया। जिसमें फरहदा की टीम विजयी रही। तीसरा मैच पिरोटा और मानपुर के बीच खेला गया। जिसमें पिरौटा की टीम विजेता रही। चौथा मैच पिपरा एवं ज्ञानपुर के बीच खेला गया। जिसमें इचरी पिपरा टीम विजेता रही। सेमी फाइनल फरहदा और पिरौटा के बीच खेला गया। जिसमें पिरौटा की टीम ने 74 रन बनाकर जीतने का लक्ष्य रखा। फरहदा की टीम छः ओवर के भीतर 75 रन बनाकर मैच जीता। वही फरहदा टीम से ऋषि कुमार ने 45 रन और एक विकेट लिया। दूसरा सेमी फाइनल खजुरिया और इचरी पिपरा के बीच खेला गया। जिसमें खजुरिया के टीम ने 6 ओवर में 71 रन बनाकर पिपरा को हराया। फाइनल खजुरिया और फरहदा के बीच खेला गया। खजुरिया टीम के पक्षधर बाखोरापुर काली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह एवं फरहदा टीम के पक्षधर बड़हरा विधानसभा की समाजसेविका सोनाली सिंह रही। फरहदा की टीम ने 68 रन बनाकर खजुरिया के सामने जीतने का लक्ष्य रखा।जबकि खजुरिया की टीम 6 में ओवर 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फरहदा टीम से फाइनल मैच में ऋषि कुमार भी 37 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब ऋषि कुमार को दिया गया। सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा छक्का मारने एवं विकेट लेने को लेकर मनी वेल्थ क्रिएशन स्टॉक मार्केट एडवाइजरी के द्वारा ₹13000 की नगद राशि इनाम स्वरूप दिया गया। वही नीरज कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह द्वारा विजेता टीम को 10000 एवं उपविजेता टीम को 5000 की राशि दिया गया। मैच में अंपायर प्रकाश यादव, जैसाल कुमार, टुनटुन यादव ,श्याम सुंदर कमेंटेटर शमशेर सिंह उर्फ शेरू, मोनू पांडेय, स्कोरर मोहित भट्ट रहे। मैच को आयोजित करने में समस्त ग्रामीण,पंचायत मुखिया गुड्डू कुमार एवं सरपंच सुनील भट्ट का योगदान सराहनीय रहा।इस मैच के मुख्य अतिथि मौर्य होटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह मां काली बखोरापुर वाली मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह एवं समाजसेविका सोनाली सिंह साथ ही जिला परिषद हरीफन यादव उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी