
बड़हरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिलांतर्गत बड़हरा प्रखंड के जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर भीम सिंह भवेश सहित आगत अतिथियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता होटल मौर्य के डायरेक्टर बी० डी० सिंह ने किया तथा संचालन काली मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय गुप्ता एवं डॉक्टर सुनीता गुप्ता को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भीम सिंह भवेश ने कहा कि मुझे जीवन में जितना भी मान सम्मान मिला वह माता दरबार का देन है। और हम जीवन भर गरीबों की सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान कुल 151 गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।सभी आए सम्मानित लोगों को मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल बी०डी० सिंह तथा मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने माता का चुनरी तथा प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी० डी० सिंह ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड हरिराम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। यह परंपरा वर्षों से चली जा रही है। माता दरबार में आए सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित करना हम सब का धर्म है। सुनील सिंह गोपाल ने कहा कि जब से मंदिर की स्थापना हुई है तब से गणमान्य लोगों को इस मंदिर प्रांगण में हमेशा सम्मानित किया जाता रहा है। यह परंपरा निरंतर चलता रहेगा। साथ ही समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर मंदिर का विकास कार्य भी चलता रहेगा। इस अवसर पर मंदिर के समीप लगे दुकानों के दुकानदारों को भी सम्मानित किया गया। शिवरात्रि के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित शिव मन्दिर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के उपरांत मां काली का पूजन अर्चन करते दिखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के संरक्षक कमल किशोर सिंह,रविशंकर सिंह, भाई बरमेश्वर, भाग्य मणि देवी, कर्नल राणा प्रताप सिंह, सोनाली सिंह, अजय सिंह, शिवजी उपाध्याय, मनमोहन तिवारी, लक्ष्मण तिवारी, रामायण सिंह आदि थे।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी