फुलवारी शरीफ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जितना भी विकास के कार्य हुए हैं उन सभी कार्यों की तुलना किसी दूसरे मुख्यमंत्री से नहीं की जा सकती है. ऐसी बातें मंगलवार को पूर्व मंत्री श्याम रजक  फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के फुलवारी शरीफ चुनौती कुमार के पास अपार उमड़ी  जनता के सामने रख रहे थे. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में नीतीश कुमार के राज में काम हुआ है हर जाति वर्ग व्यक्ति के साथ बिना भेदभाव के काम हो रहा है. उन्होंने कहा की सरकार के विकास योजना का लाभ उठाएं और आगामी विधानसभा में एक बार फिर से नीतीश कुमार के हाथ में बिहार के सत्ता को सौंप दें ताकि आपका भविष्य और बिहार आगे विकसित हो और देश में दुनिया में नाम रोशन कर पाए. लड़का के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही श्याम रजक आपके बीच आया है और हर गांव गली मोहल्ला शहर में सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बता रहे हैं.अगर जिस इलाके में कोई समस्या हो कहीं विकास का कार्य अछूता रह गया है तो हमें उसकी जानकारी दें सरकारी योजनाएं आपके उसे अधूरे क्षेत्र तक भी पहुंचाई जाएगी.
फुलवारी शरीफ नगर परिषद जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष मोहम्मद मिनहाज आलम ने बताया कि पूर्व मंत्री श्याम नगर का नीतीश का विकास श्याम का जनसंवाद पदयात्रा आज चुनौती कुआँ से  इसापुर राय चौक तक गया. जनसम्पर्क पद यात्रा में चमो आफ़ताब आलम चेयरमैन नगर परिषद, कई  वार्ड पार्षद, फज़ल इमाम, सुभाष नारायण, बर्दी नारायण, नईम अंसारी, मो. सोनू, पप्पू चांद, फ़ैयाज़ अहमद टिंकू, तस्लीम तस्सू, फारुक आलम, सुझाउद्दीन, छोटू,शम्भु यादव, मेराज, अशफ़ाक़ आलम, वार्ड पार्षद  मासुमा पैरवीन शायद बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव