
आरा(भोजपुर)।
मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक आयुक्त (वाणिज्यकर विभाग), अपर समाहर्ता (भोजपुर), सहायक आयुक्त (राज्य कर), जिला खनन पदाधिकारी, सहायक आयुक्त (उत्पाद), जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (कला संस्कृति), प्रभारी पदाधिकारी (जिला विधि शाखा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, वाणिज्यकर विभाग, खनन विभाग, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, कला संस्कृति विभाग, राजस्व विभाग और खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने इन योजनाओं की वर्तमान प्रगति की जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को इनका अधिकतम लाभ मिल सके।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी