
बड़हरा (भोजपुर)।
संपूर्ण बड़हरा विधानसभा क्षेत्र मेरा अपना क्षेत्र है। इस क्षेत्र के लोगों के हर सुख-दुख में शामिल रहना मेरा कर्तव्य है। उक्त बातें बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की चर्चित समाज सेविका सोनाली सिंह ने प्रखंड के ख़्वासपुर गांव केअग्नि पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कही। आगलगी की घटना में परिवार का पूरा आशियाना जलकर राख हो गया है। बड़हरा प्रखंड के खवासपुर के कचहरी टोला निवासी विष्णु दयाल बीन का घर आग लगने से जलकर राख हो गया जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेविका सोनाली सिंह मंगलवार को उनके घर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर 5 कंबल,5 साड़ी, 25 किलोग्राम चावल, 25 किलोग्राम आटा, दाल ,नमक ,सरसों तेल के साथ बच्चों के लिए बिस्कुट और चॉकलेट दी। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस घटना के बाद किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने पीड़ित परिवार का हाल जानने का प्रयास नहीं किया है। इसके बाद सोनाली सिंह अपनी टीम के पीड़ित परिवार से मिलकर यथासंभव मदद करते हुए कहा कि इस घटना में पीड़ित परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया है। उन्होंने मौके से अंचलाधिकारी बड़हरा से मोबाइल से कॉल कर घटना में पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से राहत मुहैया कराने की मांग की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में जयराम सिंह, मिंटू सिंह,हनी यादव, गौतम ऋषि, भोला पासवान, हाफिज आलम, श्रीराम, बिपुल, राजा, नंदन, कान्हा आदि के साथ सोनली सिंह टीम मौजूद रहीं।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी