आरा(भोजपुर)।

भोजपुर की उप विकास आयुक्त, डॉ. अनुपमा सिंह ने जिले के सभी महादलित टोलों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सहार प्रखंड अंतर्गत एकवारी एवं बरूही पंचायत के महादलित टोला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया, जिनमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली,आधार कार्ड निर्माण,आंगनवाड़ी सेवाएं, विद्यालय में दाखिला, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विद्युत आपूर्ति, नल-जल एवं गली योजना, सामुदायिक शौचालय आदि शामिल थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी पात्र लाभार्थी अब तक इन योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें अविलंब शिविर लगाकर सभी सुविधाओं से आच्छादित किया जाए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर), सिविल सर्जन,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीआरडीए डायरेक्टर, जन संपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (संदेश एवं सहार) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी