भूत पिशाच बेताल संग झूमते नाचते गाते चले शिव बारात

फुलवारी शरीफ।

बुधवार को अहले सुबह से ही शहरी व ग्रामीण इलाके में महाशिवरात्रि के महापावन अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए नंगे पांव सैंकड़ों श्रद्धालुओं का जन सैलाब शिवालयो व मंदिरों में उमड़ पड़ा. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ हर हर महादेव का जयघोष करती तो चारों दिशाए भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो जाता. शिवालयों व मंदिरों को आकर्षक ढंग से बिजली के रंग बिरंगी बल्बों व किसिम किसिम के फुल पत्तों से दुल्हन की तरह सजाया गया था. फुलवारी शरीफ थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शिव भक्ति के गीत – संगीत पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे. यहां 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी होता रहा. इसके आलावा  वाल्मी, भुसौला, राम नगर, फुलिया टोला, नकटी भवानी चकमुसा, बभनपूरा, नगवां, जानीपुर, सबजपूरा , बजरंग बलि कोलोनी , इसोपुर , करोड़ीचक, रानीपुर, राष्ट्रीयगंज, उफरपूरा, महुआबाग़, बीएमपी – 16 एंड बीएमपी वेटनरी कॉलेज, अनीसाबाद, बेउर, बालमीचक, हरनीचक, मित्रमंडल कोलोनी, साकेत बिहार, बिड़ला कोलोनी, परसा बाजार, कुर्थौल, एतवारपुर समेत संपत चक, बैरिया, गोपालपुर, गौरीचक इलाकों में तमाम शिवालयो व मंदिरों में महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल, दूध, धतुरा, बेलपत्र, पुष्प आदि से पूजन अर्चना करने व जलाभिषेक करने अहले सुबह से देर शाम तक महिलाओं व पुरुष श्रधालुओं का रेला उमड़ा रहा.

दर्जनों जगहों पर अखंड कीर्तन व शिव चर्चा के आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. फुलवारी शरीफ के सब्जपूरा जो पूरा लाल नगर से भविष्य बारात की झांकी निकाली जिसमें महिलाएं बच्चे युवाओं  को भूत बेताल पिसाच के संग झूमते  नाचते गाते हुए देखा गया. श्रद्धालुओं के हर हर महादेव जयघोष से चारों दिशायेँ भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो रहा था. आयोजन से पूर्व शिवालयों व मंदिरों को आकर्षक ढंग से रंग बिरंगी बल्बों फूल-पत्तों से दुल्हन की तरह सजाया गया था. हर-हर महादेव उद्घोष के साथ घोड़ा-ऊंट और बैंड-बाजा के धुन पर नाचते गाते भूत-पिशाच भगवान शिव-पार्वती आदि कई देवी-देवताओं के रूप धरे आकर्षक श्रद्धालुओं का शिव बारात की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा में नगर की महिलाएं और युवाओं की टोली नाचते गाते साथ चल रहे थे. इसके अलावा जगनपुरा, रामकृष्ण नगर, बेउर, संपतचक के सिरपत पर, इलाहीबाग, गौरीचक, बेलदारीचक, बैरिया, शाहपुर इलाकों में भव्य शिव बारात और झांकी निकाला गया. प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर सभी इलाकों में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में लोग कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे लेकिन कहीं भी प्रशासन ने प्रतिबंधित डीजे  को रोकने या बंद करने की कार्रवाई नहीं की.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव