
गौरीचक में भीषण सड़क हादसा
पटना।
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में बिहटा-सरमेरा हाईवे पर मसाड़ी पुल के पास शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक मध्य प्रदेश से संतरा लेकर मुंगेर जा रहा था, जिसके चालक, मध्य प्रदेश निवासी मोहम्मद अकरम की जलकर मौत हो गई। वहीं, हादसे में शामिल दूसरा ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था, और उसके ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, राहत कार्य में हुई देरी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को जानकारी दी। कुछ ही देर में गौरीचक थाने की पुलिस, डायल 112 की टीम और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब आग पर काबू पाया गया, तब ट्रक में फंसे चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ, जो पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका था।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतारें रहती हैं। मसाड़ी पुल के पूरब दिशा में अचानक दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे दोनों में भीषण आग लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों में तुरंत आग भड़क उठी। इस दौरान संतरा लदे ट्रक का चालक अकरम ट्रक में फंस गया और आग की लपटों में जलकर खाक हो गया, जबकि दूसरे ट्रक का चालक भागने में सफल रहा।
सहचालक ने की मृत चालक की पहचान
संतरा लेकर आ रहे ट्रक में दो चालक थे। हादसे के वक्त मोहम्मद अकरम ट्रक चला रहे थे, जबकि सहचालक सलमान शाह (पिता- अब्दुल सत्तार) ऊपरी केबिन में सो रहा था। आग लगते ही सलमान शाह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। बाद में उसने मृत चालक की पहचान मोहम्मद अकरम के रूप में की।
पांच घंटे तक बाधित रहा यातायात
इस हादसे के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सड़क पर संतरे और सीमेंट बिखर गए। पुलिस और प्रशासन को आवागमन बहाल करने में करीब पांच घंटे लग गए। बिहटा-सरमेरा मार्ग, फतुहा लिंक रोड, गौरीचक-बेलदारी चौक, मसौढ़ी-पटना जीरो माइल और संपतचक मार्ग पर भारी जाम लग गया।
सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने की मांग की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि हादसे में संतरा लदे ट्रक के चालक मोहम्मद अकरम की जलकर मौत हो गई। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस को सुबह 4:50 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची। चार बड़े और दो छोटे दमकल वाहनों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन यातायात बहाल करने में कई घंटे लग गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव