देर रात सूफी कलाम एवं महफिले शमा कव्वाली का लोगों ने उठाया आनंद
फुलवारीशरीफ।

फुलवारी शरीफ के कर्बला मोड़ स्थित हजरत मोहम्मद इलाहदाद रहमतुल्लाह अलैहे की मजार पर सालाना उर्स में चादरपोशी करने अकीदत मंदों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शाम में कई इलाकों से निकला चादर जुलूस बैंड बाजे के साथ भ्रमण करते हुए बाबा की मजार पर पहुंचा. अकीदतमंदों ने बाबा के मजार पर चादर पोशी कर खुशहाली की दुआ मांगी. अकीदतमंदों की चहल-पहल से मजार का पूरा माहौल गुलजार रहा.किसी ने मन्नत पूरी होने की खुशी में चादरपोशी की तो कोई चादरपोशी कर मन्नत पूरी करने की दुआ मांग रहा था.लोगों ने बाबा के मजार पर माथा टेककर परिवार की बरवक्त के लिए दुआएं भी मांगी. मजार पर चादर पोशी को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन चौकस नजर आया. पूरे शहर में जहां-जहां चादरपोशी जुलूस निकाला और मजार पर वहां भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. फुलवारी शरीफ एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष मशहूद हैदरी सीआई डी इंस्पेक्टर केशरी चंद पुलिस ऑफिसर मोहम्मद जानिसार मोहम्मद मोइन शंभू यादव विजय यादव राम मंडल नरेश मंडल अशोक कुमार मांझी पूजा कुमारी दलबल के साथ घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा लेते रहे. उर्स में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों की तादाद को देखते हुए महिला फोर्स को भी लगाया गया.

वहीं बाबा हजरत मोहम्मद इलाहदाद रहमतुल्लाह अलैहे के सालाना उर्स के मौके पर देर रात कव्वाली और महफिले समा का आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक लोग सूफी कलाम और बाबा के सम्मान में पेश की गई कव्वाली का आनंद उठाए.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव