
आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले के निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत 25% बच्चों के नामांकन और सरकार द्वारा निर्धारित राशि के आवंटन पर चर्चा हुई।
बैठक में यह पाया गया कि 126 निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत नामांकित बच्चों के लिए अनुदान राशि की व्यवस्था की गई थी, जिसमें से 50 विद्यालयों को पहले ही राशि निर्गत की जा चुकी है। शेष 76 विद्यालयों के लिए राशि निर्गत करने से पहले उनकी जांच सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
इस प्रक्रिया के तहत 25 पदाधिकारियों को नामित कर विद्यालय आवंटित किए जाएंगे, जो एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) एवं निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी