
आरा(भोजपुर)।
टेनिस क्रिकेट के प्रति विद्यार्थियों में बढ़ती रुचि को देखते हुए टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन भोजपुर के तत्वावधान में स्कूल क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. विजय गुप्ता (उपाध्यक्ष, टी10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन बिहार) एवं एमडी महबूब आलम (अध्यक्ष, टी10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन बिहार) उपस्थित रहे। साथ ही टी10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन बिहार के सचिव ज्योति प्रकाश भी उपस्थिति थे।लीग के प्रथम दिन के मैचों के नतीजों में सरस्वती विद्या मंदिर बनाम आवासीय बाल प्रतियोगिता निकेतन के बीच मैच में सरस्वती विद्या मंदिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। आरपीपीएस स्कूल कोईलवर बनाम आइडियल सेंट्रल स्कूल पीरो के बीच मैच में आरपीपीएस कोईलवर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। आवासीय बाल उत्कर्ष प्रतियोगिता निकेतन, कालीनगर, पीरो बनाम डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, आरा के बीच आवासीय बाल उत्कर्ष प्रतियोगिता निकेतन ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की। वहीं रेसिडेंशियल आर्यन पब्लिक स्कूल बनाम अरुण इंटरनेशनल स्कूल, आरा के बीच हुए मैच में रेसिडेंशियल आर्यन पब्लिक स्कूल ने यह मैच अपने नाम किया। इस दौरान मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अरविंद कुमार रेसिडेंशियल आर्यन पब्लिक स्कूल,अंकित कुमार आवासीय बाल उत्कर्ष प्रतियोगिता निकेतन,प्रिंस कुमार – सरस्वती विद्या मंदिर ,लवकुश–आरपीपीएस कोईलवर को मिला।इस अवसर पर टी10 टीसीए भोजपुर के अध्यक्ष रविकांत राय,सचिव अंकुर आनंद उपाध्यक्ष रब नवाज ,कोषाध्यक्ष सुजीत सिंह,संयुक्त सचिव सन्नी सिंह एवं चंचल सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा आवासीय बाल उत्कर्ष प्रतियोगिता निकेतन के निदेशक अंकित तिवारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी