आरा (भोजपुर)।

जाली नोटों के अवैध कारोबार और आतंकी कनेक्शन की जांच के तहत एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बुधवार को बिहार के भागलपुर और भोजपुर जिले में छापेमारी की। भोजपुर के सहार प्रखंड अंतर्गत कोरन डिहरी और चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव में छापेमारी के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया।

मुख्य अभियुक्त के घर पूछताछ:
एनआईए की टीम ने जाली नोटों के मामले में मुख्य अभियुक्त नजरे सद्दाम के भागलपुर जिले के इशाकचक स्थित भरतपुरा घर पर पूछताछ की। पिछले साल सितंबर में मोतिहारी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से नजरे सद्दाम समेत तीन लोगों को भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पाकिस्तान और आतंकी संगठनों से इनके संबंधों की आशंका जताई गई थी, जिसे लेकर एनआईए गहराई से जांच कर रही है।

छापेमारी में बरामदगी:
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने छापेमारी के दौरान लाखों रुपये नकद और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। टीम यह जांच कर रही है कि बरामद नकदी असली है या नकली। इस रेड में एनआईए को स्थानीय पुलिस का भी सहयोग मिला।

मुख्य आरोपी फिलहाल जेल में:
मुख्य आरोपी नजरे सद्दाम फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद है। इसी मामले में सहार थाना क्षेत्र के कोरन डिहरी टोला निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र वारिस भी सितंबर 2024 में मोतिहारी से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था। एनआईए इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी