
पटना।
बिहार में 17 फरवरी 2025 को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हुई, जिसमें 15.85 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा को राज्यभर के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया, जहां मातृभाषा विषयों—हिंदी, बंगला, उर्दू और मैथिली—की परीक्षा ली गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, आनन्द किशोर ने पटना जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और सभी केंद्रों पर परीक्षा की व्यवस्था की समीक्षा की, यह सुनिश्चित किया गया कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा के संचालन में कोई भी लापरवाही न हो और प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा व अनुशासन बनाए रखा जाए। वहीं 18 फरवरी 2025 को गणित विषय की परीक्षा के दौरान, नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यह कदम परीक्षा की पवित्रता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट