
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। चाँदी थाना क्षेत्र में एक दुकान से मोबाइल चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी के 37 मोबाइल के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीआईयू टीम, थानाध्यक्ष चाँदी, और थाना के पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम ने सत्यापन और छापामारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शहीद आलम, मनीष कुमार, सुनिल कुमार, और पंकज कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 37 मोबाइल बरामद किए हैं।
चाँदी थाना में इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम को बधाई दी है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी