
पटना।
शब-ए-बरात के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख नेताओं ने मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दी। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पाटलिपुत्र सांसद डॉक्टर मीसा भारती पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और अन्य नेताओं ने इस पर्व को भाईचारे और प्रेम के साथ मनाने की अपील की।लालू प्रसाद ने इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों से यह भी कहा कि इस रात में जो दुआएं अल्लाह से की जाती हैं, वे कबूल होती हैं और यह हमारे दिलों में शांति और सामूहिक सौहार्द लाने का अवसर है। उन्होंने शब-ए-बरात को एक पवित्र रात बताते हुए इसे सामाजिक समरसता और एकता को मजबूत करने का अवसर बताया।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शब-ए-बरात के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
नेताओं ने कहा कि शब-ए-बरात वह रात है जब लोग अपने पूर्वजों के लिए माफी की दुआ करते हैं और यह अवसर समाज में शांति, सौहार्द और इंसानियत को बढ़ावा देने का है। उन्होंने सभी से इस पवित्र रात को मिलकर दुआ करने और समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करने की अपील की।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव