
बड़हरा (भोजपुर)।
प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा को संत रविदास की जयंती भोजपुर में धूमधाम से मनाई जाती है।इस भोजपुर जिले में संत रविदास जयंती मनाया गया। वे एक महान संत एवं समाज सुधारक थे।वर्तमान समय में भी उनके विचार प्रासंगिक है और मानवता को सही रास्ते दिखाने का काम करते हैं। उनकी जयंती हमें उनके संदेशों को आत्मसात कर समाज में स्वभाव और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश देती है। उक्त बातें बड़हरा विधानसभा की चर्चित समाज सेवी सोनाली सिंह ने विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में कही।संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती के मौके पर पूजा समिति के द्वारा उनको सम्मानित किया गया। सोनाली सिंह ने कहा कि जिस तरह से उनका जन्म वाराणसी के एक साधारण परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर भक्ति का मार्ग अपनाया और समाज में समानता का संदेश देने का काम किया।

संत रविदास महाराज ने पूरे समाज में व्याप्त जातिवाद का विरोध किया और मानव मात्र को समान बताया ।उनका मानना था कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है उसके जाति से उसकी पहचान नहीं हो पाती है। उन्होंने भक्ति मार्ग को अपना कर भगवान की भक्ति को श्रेष्ठ बताया तभी तो कई बड़े संतों ने संत रविदास से आध्यात्मिक प्रेरणा ली। मीराबाई तो उन्हें अपना गुरु मानती थी। इस मौके पर सोनाली सिंह बलुआ पंचायत के पीपरपाती, गजियापुर पंचायत के फ़हरदा पूर्वी, बबुरा पंचायत के कोल्हरामपुर समेत बखोरापुर पंचायत के पूर्वी बखोरापुर गांव में आयोजित रविदास जयंती समारोह में उपस्थित होकर उन्होंने लोगों को अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।इस दौरान उपस्थित लोगों में रमेश प्रसाद, अभय कुमार, अभिषेक कुमार,अजय कुमार,राज किशोर प्रसाद,कांशी राम रितेश कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी