आस्था और भक्ति का अनोखा संगम

आरा (भोजपुर)।
माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी, भोजपुर तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति, भोजपुर द्वारा गंगा नदी के महुली घाट पर पतित पावनी मां गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर संध्या आरती की अद्भुत छटा ने उपस्थित भक्तों के रोम-रोम को रोमांचित कर दिया। गंगा आरती कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन से हुआ, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर भक्ति और आस्था से ओतप्रोत आरती संपन्न कराई गई। इस आयोजन में जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति, भोजपुर अमित कुमार सिंह तथा जिला समन्वयक, आईटीसी भोजपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर अमित कुमार सिंह ने कहा कि माँ गंगा के पावन जल में स्नान करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं और जन्म-जन्मांतर के पाप भी धुल जाते हैं। गंगा आरती का दिव्य दृश्य हर किसी को भक्तिमय बना देता है। उन्होंने सभी से माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने में योगदान देने तथा जागरूकता फैलाने की अपील की।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी