पटना।

बुधवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अन्तर्गत राज्य स्तरीय डॉग शो का आयोजन खेल परिसर, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार के निर्देशन में किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन डा० एन० विजयलक्ष्मी, अपर मुख्य सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने किया.साथ ही अपर मुख्य सचिव द्वारा एक स्मारिका का विमोचन भी हुआ.इस आयोजन में विभिन्न नस्लों के श्वानों ने अपनी आर्कषक प्रस्तुती दी. इस अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कुल पाँच श्रेणियों के अन्तर्गत – 1. सर्वोत्तम सक्रिय डॉग 2. आज्ञाकारी डॉग 3. सर्वोत्तम सीनियर डॉग 4. सर्वोत्तम क्यूट डॉग 5. सर्वोत्तम सुसज्जित डॉग चयन किया गया.

अपर मुख्य सचिव डा० एन० विजयलक्ष्मी ने कहा कि डॉग शो का आयोजन के माध्यम से श्वान पालकों को श्वान पालन से संबंधित आवश्यक नवीनतम जानकारियों से अवगत कराना, श्वान के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकारकण के संबंध में जानकारी दी जाती है.

डॉग शो प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 20 नस्ल के 140 श्वान शामिल हुए. निर्णायक मंडल में डा० अजीत कुमार, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० मुकेश सहाय तथा फिटनेस कमिटि में डा० रणजीत शर्मा, डा० विजय सिंह, डा० शैलेन्द्र कुमार एवं डा० अविनाश कुमार तथा आयोजन मंडल में डा० शशिकांत अजय, डा० राकेश कुमार पंजियार आदि उपस्थित रहे.

सर्वोत्तम सक्रिय डॉग – प्रथम पुरस्कार – बम सेफ वंडर टीम के जर्मन सेफर्ड को मिला,द्वितीय पुरस्कार हर्ष कुमार के रॉट वीलर,तृतीय पुरस्कार आशा कैनल के रॉट वीलर को दिया गया जबकि आज्ञाकारी डॉग प्रतियोगिता में संजीव महिन्द्रा के लैब्राडोर को प्रथम पुरस्कार,दिपाली सिंह के कल्चर पॉम को द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार शंकर के लैब्राडोर ने दबोच लिया. सर्वोत्तम सीनियर डॉग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – ऋषभ राय के ग्रेटडेन, द्वितीय पुरस्कार विनय कुमार के लेब्राडोर,
तृतीय पुरस्कार -एस० के० सिंह का गोल्डेन रिट्रीवर सर्वोत्तम क्यूट डॉग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मनीष कुमार की जीमी, द्वितीय पुरस्कार उगान के स्नो, तृतीय पुरस्कार – दिपाली सिंह का मोगली। वहीं सर्वोत्तम सुसज्जित डॉग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अभिलाषा का कोको, द्वितीय पुरस्कार रश्मि सिंह का डिप्सी, तृतीय पुरस्कार गुरप्रीत का पर्ल को दिया गया.

कार्यक्रम के समापन में संयुक्त निदेशक (पशु स्वास्थ्य), पशुपालन निदेशालय, बिहार, पटना ने विजताओं को सम्मानित किया और कहा, “ऐसे आयोजनों से न केवल पालतू पशुओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, पोषण और प्रशिक्षण को लेकर लोगों में सकारात्मक सोच विकसित होती है.आयोजन में बड़ी संख्या में पशु प्रेमी, वेटनरी विशेषज्ञ, छात्र और आम नागरिक उपस्थित रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव