पटना।

फुलवारी शरीफ के बीएमपी 16 के पास देर रात असामाजिक तत्वों का दल पहुंचता है और कई दुकानों में जम कर तोड़ फोड़ कर निकल जाता है. इनका दल करीब एक घंटे तक उत्पात  मचाता रहता है. दुकान के बोर्ड बैनर,ठेला,साइन बोर्ड अन्य रखे समान बैनर सब कुछ को तोड़ फोड़ देता और निकल जाता है. इन सब की फोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. इन सभी का मंशा क्या है?यह किसी को समझ में नहीं आ रहा. लोगों ने पुलिस को सीसी टीवी उलपब्ध कराया है और ऐसेे तत्वों के खिलाफ करवाई करने की मांग किया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इनकी मंशा क्या है और एैसा यह क्यों कर रहे हैं यह बात किसी को समझ में नहीं आती और दुकानदारों के साथ साथ आम लाेग भी परेशान हो कर रह गये हैं.

लोगों का कहना है कि यह एक गिरोह है जो शहर को अशांत करना चाहता है. यह गिरोह अभी तोड़ फोड़ कर रहा है और मौका लगते ही धार्मिक स्थानों पर रात के अंधेरे में तोड़ फोड़ कर शहर की शांति व्यवस्था को भंग कर देगा. लोगों ने इस संबंध पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरा में इन गिरोह की फोटो उपलब्ध कराया है ताकि एैसे तत्तवों के खिलाफ करवाई किया जाये.


थानाध्यक्ष मसहुद हैदरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है छानबीन किया जा रहा है.पुलिस टीम इसमें लगी हुई है. मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव