
पटना।
नो एंट्री लगाए जाने के बावजूद फुलवारी शरीफ शहर में नेशनल हाईवे 98 से लेकर अनीसाबाद और न्यू बाईपास तक करीब 15 किलोमीटर तक भारी वाहन ट्रकों की लंबी कतार लगी रही, जिससे दोपहर तक लोग जाम से परेशान और हलकान होते रहे। अधिकांश ट्रकों पर बालू लोडेड देखा गया, जो पटना के पश्चिमी इलाके से आ रहे थे। सुबह 6 बजे के बाद तक फुलवारी शरीफ शहर में एम्स रोड, पटना-खगौल रोड, टमटम पड़ाव, अनीसाबाद, हारून नगर मोड़, साकेत बिहार मोड़, बल्लामीचक, अनिसाबाद गोलंबर, न्यू बाईपास, बेउर से लेकर सिपारा, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा और जीरोमाइल तक ट्रकों की लंबी कतारें लगी रही, जिससे स्कूल बसें और रोजमर्रा के यात्री काफी परेशान हुए। कई स्कूल बसें देर से बच्चों को स्कूल लेकर पहुंची।
पटना के पश्चिमी इलाके से फुलवारी शरीफ होकर पटना के पूर्व की ओर जीरोमाइल तक जाने वाली एक लेन पूरी तरह से ट्रकों की कतार से जाम हो गई। कुछ वाहन चालक रॉन्ग साइड से आवाजाही करने लगे, जिससे दूसरे लाइन में भी परेशानी बढ़ गई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक प्रशासन ने नौबतपुर, एम्स, फुलवारी शरीफ से न्यू बाईपास होते हुए जीरोमाइल तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन फिर भी रोजाना सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक फुलवारी शरीफ से लेकर बाईपास में ट्रकों की लंबी कतारें लगती हैं। दोपहर 12 बजे के बाद धीरे-धीरे ट्रक शहर से बाहर निकलने लगते हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलती है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव