फुलवारी शरीफ।

प्रखंड के दर्जनों गांवों में बदलों बिहार महा जुटान रैली को सफल बनाने के लिए भाकपा माले ने ग्राम बैठक कर ग्रामीणों से बड़ी संख्या में गांधी मैदान में आगामी 2 मार्च को रैली में शामिल होने का आह्वान किया. भाकपा माले प्रखंड सचीव गुरुदेव दास ने बताया कि माधोपुर हसनपुरा शाहपुर ढिवरा पईन पर सोरम पुर नगवा बभन पुरा गोनपुरा में बैठक हुई. बैठक में गांव वालों ने शिकायत किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के धांधली में सर्वे करने वाले लोगों को ठग रहे हैं, इतना ही नहीं हजार ₹2000 रिश्वत भी ले रहे हैं.
दरअसल,जनहित के मुद्दों 5 डिसमिल जमीन प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में धांधली 1 हजार से 2 हजार रुपए मांगने की शिकायत,सभी गरीबों को 2 लाख रुपए देने 200 सौ युनिट बिजली फ्री करने स्मार्ट मिटर वापस लेने आदि सवाल को लेकर 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में विशाल महा जुटान बिहार बदलो रैली का आयोजन किया गया है जिसमें सरकार को सत्ता से बाहर करने का शंखनाद करेगी . माले नेता साधु शरन प्रसाद देवी लाल पासवान शरीफा मांझी अनील कुमार चंद्र वंसी सही तो बड़ी संख्या में नेताओं ने गांव वालों के सामने अपनी बातें रखी.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव