फुलवारी शरीफ।

बीती रात परसा थाना के पुनपुन बांध में एक सब्जी दुकानदार से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट किया. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दिया.गोली की आवाज सून कर लोग अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ तब एक अपराधी अपनी मोटर साइकिल छोड़ फरार हो गया और वह सीधा गौरीचक थाना पहुंच कर मोटर साइकिल लूट लिये जाने का मामला दर्ज कराने लगा. उसने घटना स्थल दूसरे थाना का बताया तब वहां मौजूद दरोगा ने उसे गोपालपुर थाना जाने को कहा. जब राज खुला तो सभी लुटेरे असलहे के साथ पकड़े गये.

बीती रात परसा थाना क्षेत्र के पुनपुन बांध पर एक सब्जी बिक्रता चंदन कुमार से दो मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट करते हुए दो हजार रूपया नगद लूट कर लिया. इस का विरोध जब दुकानदार ने किया तब लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर मार कर दुकनदार का सर फोड़ दिया और दहशत चलाने को गोलीयां भी चलाई. गोली की आवाज सून कर लोग जमा हो गये और लुटेरों को पकड़ने के लिए दौड़ तब एक लुटेरा  मोटर साइकिल छोड़ फरार हो गया. मोटर साइकिल छोड़ फरार होने के बाद लुटेरा  गौरीचक थाना पहुंच कर पुलिस से बचने के लिए अपनी मोटर साइकिल लूट का मामला दर्ज कराने का प्रयास करने लगा. घटना स्थल गोपालपुर का होने के कारण पुलिस ने उससे गोपालपुर जाने की बात कह चला दिया.  इस बात की जानकारी जब परसा बाजार थाना पुलिस को लगी और लुटेरों की तलाश में निकली तब वह इस घटना में शामिल लुटेरे अभिषेक कुमार गौरीचक, राजीव कुमार अभिषेक कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक की मोटर साइकिल से पहचान हुई और वहीं गौरीचक में मोटर साइकिल लूट का मामला दर्ज करने पहुंचा था. पुलिस ने इनके पास से गोली बारी करने वाला पिस्तौल जिंदा गोली और मोटर साइकिल बरामद कर लिया है.

थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि अभिषेक की मोटर साइकिल भागने के क्रम में मौके पर छूट गई थी और वह पुलिस से बचने के लिए मोटर साइकिल लूट का मामला दर्ज कराने के लिए गौरीचक थाना पहुंच गया था. मेनका रानी ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक अभी 15 दिन पहले जेल से छूट कर आया है.वह एक पेशवर अपराधी है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव