
फुलवारी शरीफ।
बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मंगलवार को फुलवारी शरीफ प्रखंड के आलमपुर गोणपुरा पंचायत में सहकारिता चौपाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने पैक्स के माध्यम से किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों की उपलब्धता की घोषणा की, साथ ही जन औषधि केंद्र, पेट्रोल पंप, गैस आउटलेट और सीएससी खोलने की बात की। पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन ने मंत्री से एलपीजी गैस आउटलेट और गोदाम निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की। मंत्री के संबोधन में किसानों के लिए सहकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रितेश कुमार ने किसानों से बैंक में खाता खोलने की अपील की। इस कार्यक्रम में संयुक्त निबंधक प्रभात कुमार, कामेश्वर ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी समरेश कुमार, पैक्स सदस्य और कई किसान मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव