पटना।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना ने एक और उपलब्धि की ओर कदम बढ़ाते हुए 732-बेड वाले आधुनिक छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. टी.एन. सिंह ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

इस खास मौके पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, फैकल्टी सदस्य, रजिस्ट्रार, प्रशासनिक अधिकारी, अभियंता और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड के डीजीएम बी.के. झा, डीन (प्रशासन) प्रो. ए.के. ठाकुर और आईडब्ल्यूडी प्रमुख डॉ. ए.के. झा सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

₹55 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक छात्रावास:
आईआईटी पटना देश के दूसरे पीढ़ी के आईआईटी में पहला ऐसा संस्थान है, जो अपने आंतरिक संसाधनों से लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से यह छात्रावास बना रहा है। यह परियोजना संस्थान की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है और छात्रों के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

इस अवसर पर निदेशक प्रो. टी.एन. सिंह ने कहा, “यह दिन आईआईटी पटना के इतिहास में मील का पत्थर है। यह छात्रावास हमारे सामूहिक प्रयासों का नतीजा है और हम अपने छात्रों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

छात्रावास की प्रमुख विशेषताएं:

कुल निर्मित क्षेत्रफल: 15,480 वर्ग मीटर।
संरचना: G+7 मंजिलें, प्रत्येक तल पर दो विंग्स के साथ केंद्रीय गलियारा।
कुल क्षमता: 366 डबल-ऑक्युपेंसी कमरे, जिसमें 732 छात्रों के रहने की व्यवस्था।
विशेष सुविधाएं: दिव्यांग छात्रों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 32 विशेष कमरे।
अन्य सुविधाएं: आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट, हरा-भरा मनोरंजन क्षेत्र, पूरी तरह Wi-Fi सक्षम परिसर, सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम और ऊर्जा दक्ष गृह-3 रेटिंग डिज़ाइन

परियोजना का निर्माण कार्य मई 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड, जो भारी उद्योग मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न पीएसयू है, को इस परियोजना का प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम के अंत में आईडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता इं. डी.एन. झा ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

यह नया छात्रावास न केवल संस्थान के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार